रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पुष्टि की है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके साथ अगले वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दिसंबर की शुरुआत में भारत आएंगे. कालासागर के रिसॉर्ट शहर सोची में वल्दाई चर्चा समूह में बोलते हुए, पुतिन ने मास्को औरनई दिल्ली के बीच "विशेष" संबंधों का ज़िक्र किया. साथ ही उन्होंने भारत द्वारा रूससे तेल खरीदने और अमेरिका के विरोध पर भी बात की, क्या कहा पुतिन ने, जानने के लिएदेखें वीडियो.