‘खालिस्तानी’ अमृतपाल सिंह अभी भी पंजाब पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. अमृतपाल सिंह को फरार घोषित कर दिया है. पुलिस की टीमें अमृतपाल की तलाश में लगातार लगी हुई है. इस बीच अमृतपाल सिंह की आखिरी लोकेशन के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. साथ ही पुलिस ने अमृतपाल सिंह के घर पर तलाशी भी ली. इधर सुरक्षा कारणों की वजह से पंजाब पुलिस 4 आरोपियों को एयरफोर्स के विमान से असम के डिब्रूगढ़ ले गई है.