देश की राजधानी में नए साल के जश्न से पहले एक बड़ी कार्रवाई हुई. जिसमें दिल्ली केसाउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 26 दिसंबर को ऑपरेशन आघात 3.0 चलाया. इसके तहतपुलिस ने एक्साइज, NDPS और जुआ एक्ट के तहत 285 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.वहीं, 504 लोगों के खिलाफ एहतियाती कार्रवाई की गई. ज्यादा जानने के लिए पूरावीडियो देखें.