बलजिंदर सिंह बल्ली. पंजाब के मोगा ज़िले के एक ब्लॉक अध्यक्ष. कांग्रेस पार्टी केएक लोकल नेता. बीते सोमवार, 18 सितंबर की रात बलजिंदर सिंह बल्ली (Baljinder SinghBalli) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की ज़िम्मेदारी कनाडा में रह रहे एकशख़्स ने ली है. बदले की मंशा के साथ हत्या में 'ख़ालिस्तान' ऐंगल होने की भी बातहै. देखें वीडियो.