एक बार एक हैशटैग चला #AntiBJPMalviya. इंडिया के टॉप ट्रेंड में चली गयी बात. येअमित मालवीय के खिलाफ़ चला ट्रेंड था. वही अमित मालवीय, जो भाजपा के आईटी सेल केनेशनल इंचार्ज हैं. वही अमित मालवीय, जिनके बारे में ये बात चली कि उनके IT सेल केकहने पर ही ट्विटर ने पूनम महाजन के साथ के नेताओं का ब्लू टिक वापिस ले लिया. अमितमालवीय पर बस पूनम महाजन के कथित समर्थकों ने ही भाजपा के खिलाफ़ होने का आरोप नहींलगाया, बल्कि हाल फ़िलहाल ऐसा आरोप सुब्रमण्यम स्वामी ने भी लगाया है. तो अमितमालवीय कौन हैं? कहाँ से आते हैं? पढ़ाई-लिखाई-नौकरी का लेखाजोखा क्या है? और सबसेज़रूरी बात, भाजपा से कैसे जुड़े? इस वीडियो में जान लीजिए.