G20 Summit से पहले कांग्रेस और BJP के बीच एक पोस्टर को लेकर विवाद छिड़ गया है.दरअसल G20 से जुड़े कई पोस्टर्स पूरे दिल्ली में लगाए गए हैं. ऐसे में सोशल मीडियापर दिल्ली में लगा एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीकी प्रसिद्धि रेटिंग की बात की गई है. इसी पोस्टर में बाकी देश के बड़े लीडर्स PMमोदी से पीछे हैं. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस पोस्टर को ट्वीट कर BJP नेता सेसवाल किया, जिसपर विवाद खड़ा हो गया है. देखें वीडियो.