फिल्म का नाम जस का तस ‘पति पत्नी और वो’ ही रखा गया है. कहानी भी वही है, बसट्रीटमेंट और स्टाकास्ट चेंज हो गया है. जब भी एक जैसी कोई दो चीज़ें होती हैं, तबउनकी तुलना होती है. नए वाले ‘पति पत्नी और वो’ के साथ भी ये काम शुरू हो चुका है.फिल्म का ट्रेलर आया है और ये कमज़ोर क्यों लग रही है वो आप इस वीडियो में जानेंगे.