परिणीती चोपड़ा ने रैपिड फायर राउंड में बताया कि उन्हें गुस्सा किस बात पर आता है. साथ ही परिणीति ने ये भी बताया कि कब रिलीज़ होगी ‘संदीप और पिंकी फरार’. हाल ही में उनकी फिल्म जबरिया जोड़ी रिलीज़ हुई है, जिसके अनसुने किस्से सिद्धार्थ और परिणीति ने बताए.