संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के उप-प्रधानमंत्री सैफ बिन जायद अल नाहयान (Saif binZayed Al Nahyan) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है. ये G20समिट में इंडिया- मिडल ईस्ट-यूरोप इकॉनमिक कॉरिडोर (IMEC) की घोषणा का है. वीडियोमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन UAE की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन ये वीडियो UAEसे ज़्यादा भारत के लिए खास है. उप-प्रधानमंत्री नाहयान ने इस वीडियो में ट्रेडकॉरिडोर का एक मैप दिखाया है, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत काहिस्सा बताया है. देखें वीडियो.