पाकिस्तान में 2008 मुंबई टेरर अटैक हमलों का मास्टरमाइंड साजिद मीर गिरफ्तार होगया है. साजिद को लाहौर की एक एंटी टेररिज्म कोर्ट ने 15 साल की सजा सुनाई है.लेकिन, यहां गौर करनेवाली बात ये है कि साजिद मीर वही आतंकी जिसकी मौजूदगी के लिएपाकिस्तान ने हमेशा से इनकार किया था. यहां तक की पाकिस्तान सरकार ने कुछ समय पहलेये तक दावा किया था कि साजिद की मौत हो चुकी है. देखें वीडियो