कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 3 मार्च को केरल के वायनाड से लोक सभा चुनाव के लिएनामांकन दायर किया. एक बड़ी भीड़ के साथ राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी वाड्रा औरबाकी नेताओं को लिए पहले रोड शो किया और फिर नामांकन दायर करने पहुंचे. नामांकनदायर करते वक्त एक ऐफिडेविट माने शपथ पत्र के रूप में Form 26 भी दाखिल किया जाताहै. इसमें प्रत्याशी अपनी संपत्ति का विवरण देते हैं. राहुल गांधी ने भी 21 पन्नोंका Form 26 दायर कर अपनी संपत्ति की जानकारी दी. इसमें कुछ दिलचस्प आंकड़ें सामने आएहैं. देखिए वीडियो.