सत्य साधु के रूप में खुद को पेश करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया परवायरल हो गया है. क्लिप में, वह एक अन्य व्यक्ति को धमकाते हुए दिखाई दे रहा है. यहघटना एक चर्च के अंदर हुई, जहां उसने कथित तौर पर एक पादरी को धमकाया और उस परधार्मिक मंत्रों का जाप करने का दबाव डाला. बेंगलुरु पुलिस ने इस वायरल वीडियो केबारे में क्या कहा है? जानने के लिए देखिए वीडियो.