जो केदारनाथ अपने इतिहास, पौराणिक कथाओं, ऊंचे पर्वतों से गूंजती मंदिर की घंटियोंकी धुन के लिए जाना जाता था आज वहीं से विरोध प्रदर्शन की आवज़ आ रही है. इस विरोधमें आम लोग ही नहीं बल्कि मंदिर के पुजारी और पुरोहित भी शामिल हैं. दिल्ली मेंकेदारनाथ मंदिर बनाने और हिमालय की गोद में बसे केदारनाथ में सोना घोटाले का विवादक्या है और इस सब पर सरकार का क्या कहना है, आइए एक-एक कर हर चीज़ विस्तार से समझतेहैं.