सौरव जोशी. अगर आप थोड़ा बहुत भी यूट्यूब चलाते हैं तो Sourav Joshi के नाम सेभली-भांति वाकिफ होंगे. सौरव जोशी एक यूट्यूबर और कॉन्टेंट क्रिएटर हैं. सौरव दिनमें एक वीडियो बनाते हैं और उस पर मिलियन से अधिक व्यूज आते हैं. आए दिन सौरव काकोई ना कोई वीडियो यूट्यूब का टॉप ट्रेंड होता है. अब उनके एक वीडियो पर काफी बवालहो रहा है. इस वीडियो में सौरव की एक बात पर लोग भड़क गए हैं. देखिए वीडियो.