पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा केखिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. बीते दिन, यानी 10 जून को देश के कई हिस्सों में येप्रदर्शन हिंसक हो गए. महाराष्ट्र में प्रदर्शनों के दौरान हिंसा की खबरें नहींआईं. हालांकि, औरंगाबाद में AIMIM सांसद का भड़काऊ भाषण जरूर सामने आया. इन सांसदका नाम इम्तियाज जलील है. जलील ने विरोध प्रदर्शन के दौरान नूपुर शर्मा को बीचचौराहे पर फांसी देने की बात कह दी, जिसका वहां मौजूद लोग समर्थन करते हुए दिखे.कुछ ही देर में जलील का ये भाषण वायरल हो गया. देखें वीडियो