जिस हिसाब से सारी चीज़ें डिजिटल होती जा रही हैं, आने वाले टाइम में शायद पेपर काइस्तेमाल लगभग ख़त्म ही हो जाएगा. करेन्सी तो डिजिटल हो ही रही है, अगला नम्बरकिताबों और रजिस्टर का हो सकता है. मगर टैबलेट की स्क्रीन पर लिखना बड़ा हीआर्टिफ़िशियल लगता है. वो क्या है ना, काग़ज़ पर पेन्सिल या पेन चलाने में जो फ़ीलहै, वो स्क्रीन पर घिसिर-घिसिर करने में नहीं. पूरी खबर देखें वीडियो में.