12 दिसम्बर 2020. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नेशनल फ़ैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS)के पहले फ़ेज़ के आंकड़ों की रिपोर्ट जारी की. और रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि देशके अग्रणी राज्यों के बच्चों में कुपोषण फिर से घर करने लगा है. और ये उस स्थितिमें, जब इन राज्यों में साफ़-सफ़ाई और पीने के पानी की स्थिति में सुधार हुआहै. ये साल 2019-20 के दौरान किए गए सर्वे की रिपोर्ट है. पहले फ़ेज़ की रिपोर्टमें 17 राज्य और पांच केंद्रशासित प्रदेश शामिल थे. देखिए वीडियो.