कुछ दिनों पहले नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ रिलीज़ हुई थी. इसमें नीना ने अपनी लाइफ से जुड़ी ढेरों रोचक बातें बताई हैं. ऐसा ही एक किस्सा वो है, जब नीना ने पैसों की वजह प्रेग्नेंसी के दौरान गुलज़ार से काम मांगा. और गुलज़ार ने न सिर्फ नीना गुप्ता को अपने टीवी शो में रोल दिया, बल्कि सेट पर वो उनका खास ख्याल भी रखा करते थे. वो शो था दूरदर्शन पर आने वाला ‘मिर्ज़ा ग़ालिब’. देखें वीडियो.