संजय दत्त की नई फिल्म आ रही है, जिसका नाम है ‘टोरबाज़’. 21 नवंबर को इसका ट्रेलर आ गया. फिल्म में संजय दत्त के अलावा नरगिस फाखरी और राहुल देव भी हैं. हमारे देश में क्रिकेट को एक रिलिजन की तरह प्यार किया जाता है. ये कहानी भी इसी खेल के इर्द- गिर्द घूमती है. पहली नजर में क्रिकेट मैच की कहानी लगने वाली ये फिल्म, उससे ज्यादा गहरी है. ट्रेलर से तो ऐसा ही लग रहा है. फिल्म में किसने क्या रोल किया है, किसने फिल्म बनाई है और ट्रेलर के इंट्रेस्टिंग पहलू क्या हैं, सब बताएंगे आपको इस वीडियो में.