सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार के बाद पंजाब के मनसा में बुधवार, 1 जून को उनकेभोग का कार्यक्रम हुआ. खबर है कि सिंगर का भोग संस्कार देखकर उनके एक फैन नेआत्महत्या कर ली. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल के जसविंदर सिंह नामक युवक मूसेवाला की मौत के बाद से दुखी था. वो चंडीगढ़ से सटे डेरा बस्सी इलाकेका रहने वाला था. देखें वीडियो