1 जुलाई, 1994 को एक फिल्म आई थी. ‘मोहरा’. खालिस मसाला फिल्म. इसमें हर वो चीज़थी, जो एक प्रॉपर बॉलीवुड फिल्म में होनी चाहिए. दो नए हीरो, अपने समय के मशहूरतकरीबन आधे दर्जन विलेन, एक हीरोइन, दो धाकड़ डांस नंबर्स, कायदे के ट्विस्ट औरटर्न्स और भरपूर मात्रा में एक्शन. एक्चुअली राजीव राय डायरेक्टेड इस फिल्म ने अपनीरिलीज़ के 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर हम आपको फिल्म की मेकिंग के कुछमजेदार किस्से बताएंगे.