पेश है हमारा नया शो. मैटिनी शो. आज के हमारे सेगमेंट का नाम है कहां गए वोलोग. खान को किंग ऑफ रोमैंस कहा जाता है. लेकिन एक एक्टर ऐसा भी है, जो उनके हाथसे हीरोइन ले उड़ा. वो भी दो-दो बार. ये एक्टर हैं दीपक तिजोरी. हिन्दी फिल्म मेंहीरो के दोस्त का किरदार हमेशा से बहुत खास रहा है. इस सबजेक्ट में दीपक ने पीएचडीकी हुई है. फिल्म में हीरो का जीवनसाथी चुनने से पहले इनका सेलेक्शन होता था. फिरउम्र बढ़ती गई और हीरो सेल्फ डेपेंडेंट हो गए. इसके बाद सबका साथ देने वाले दीपक कासाथ किसी ने नहीं दिया. सपना दीपक का भी हीरो बनने का ही था लेकिन किस्मत साथ नहींदे रही थी. एक बार मौका मिला था. जब शाहरुख और आमिर जैसे सितारों के साथ इन्हेंफिल्म में हीरो बनाया गया. लेकिन उस फिल्म का साथ दर्शकों ने नहीं दिया और फिल्मडूब गई.