उत्तर प्रदेश का प्रयागराज. यहां एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना चायकी एक दुकान पर हुई, जहां कोरोना वायरस पर बहस हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, घटना करेलीथाना के बख्शी मोड़ा की है. मृतक का नाम लोटन निषाद बताया गया है. मौके पर आईजीकेपी सिंह, एसएसपी प्रयागराज समेत पुलिस के कई आला अधिकारी पहुंचे. यूपी सरकार नेमृतक के परिवारवालों के लिए 5 लाख के मुआवज़े का ऐलान किया है.