दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा चल रही है. दो राज्यों में. महाराष्ट्र और हरियाणा.महाराष्ट्र में हमारी टीम लातूर पहुंची. जहां हमने यहां के स्थानीय विधायक अमितदेशमुख से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान अभिनेता रितेश देशमुख के भाई अमितदेशमुख ने बीजेपी को जमकर कोसा. यहां तक कि फसल से लेकर किसान की योजना तक के वादेगिनाए, जिस उनके मुताबिक बीजेपी खरी नहीं उतर पाई. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़रहे अमित देशमुख इस बार किन वादों के साथ मैदान में उतरे हैं हमने ये भी जानने कीकोशिश की. जिसे आपको भी ज़रूर जानना चाहिए. महाराष्ट्र इलेक्शन में दिलचस्पी रखनेवालों के लिए मस्ट वाच इंटरव्यू है.