प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है (Mahakumbh2025). करोड़ों लोग संगम में स्नान कर चुके हैं. इस महाकुंभ में देश-विदेश से आएश्रद्धालुओं के अलावा साधु-संत भी आकर्षण का केंद्र हैं. लल्लनटॉप की टीम ग्राउंडपर जाकर महाकुंभ मेले को कवर कर रही है. इसी कड़ी में लल्लनटॉप के पत्रकार नीरज नेमौनी बाबा के शिविर का दौरा किया. बातचीत में मौनी बाबा ने अपने शिविर में लगेकरोड़ों रुद्राक्ष और त्रिशूल के बारे में विस्तार से बताया. क्या बातचीत हुई?जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.