एक खबर मद्रास हाईकोर्ट से आई है. हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से टिक टॉक ऐप पर बैनलगाने को कहा है. वजह बताई कि इस ऐप से पोर्नोग्राफी को बढ़ावा मिलता है. और बच्चेइस ऐप के जरिये ऐसे लोगों के चंगुल में पड़ सकते हैं. जो उन्हें यौन अपराध का शिकारबना सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि ये टिक टॉक क्या है? तो हम बता रहे हैं.बिल्कुल आसान भाषा में.