इन दिनों कोविड वैक्सीन के नाम पर एक अलग किस्म की ठगी शुरू हो गई है. वैक्सीन कीप्री-बुकिंग के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है. दि टाइम्स ऑफ इंडियाकी ख़बर के मुताबिक- मध्यप्रदेश में कुछ ऐसे केस सामने आए हैं, जहां लोगों के पासकॉल आया कि आपकी कोविड वैक्सीन बुक की जा रही है. प्रति वैक्सीन 500 रुपए आपको फलांअकाउंट में ट्रांसफर करने हैं. मध्यप्रदेश साइबर सेल ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी करदिया है. देखिए वीडियो.