लखनऊ के PUBG हत्याकांड में लगातार हो रहे खुलासे चौंकाने वाले हैं. लगातार सामने आरही नई जानकारियों से एक बात साफ हो रही है कि ये केस उतना सुलझा हुआ है नहीं,जितना पहले दिन पुलिस ने बताया. आजतक के आशीष श्रीवास्तव की खबर के मुताबिक, हत्याके समय घर पर मौजूद बेटी ने नया खुलासा किया है. बेटी ने बताया है कि मां को गोलीमारने के बाद, उसी रात 2 बजे उसका आरोपी भाई स्कूटी लेकर किसी से मिलने गया था.जबकि बताया जा रहा है कि आरोपी लड़का कभी स्कूटी नहीं चलाता था. इस बात के सामनेआने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या इस हत्याकांड में कोई तीसरा शख्स भी मौजूद थाजो पलपल की खबर रख रहा था.