तेजस एक्सप्रेस. तस्वीरें देखकर ऐसा ही लग रहा है, जैसे कोई आलीशना होटल तैयार किया गया हो. खैर, ये पहली ऐसी ट्रेन होगी जिसका ऑपरेशन और टिकटिंग कंट्रोल कॉरपोरेट (IRCTC) के पास होगा. भारतीय रेलवे प्राइवेट ऑपरेटर्स के जरिए भी ट्रेन चला सकती है या नहीं? इस ट्रेन की और क्या खासियत है, क्या सुविधा है, टिकट के क्या दाम हैं, सभी बातें हम इस वीडियो में बता रहे हैं.