कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है. लोग घरों में बैठकर काम कर रहे हैं.हम भी कर रहे हैं. घर से ही काम. और घर से ही काम करते हुए आपके लिए लेकर आए हैंलॉकडाउन डायरीज. जिसमें हम बात करते हैं अलग-अलग क्षेत्रों, विधाओं के लल्लनटॉपहस्तियों से. आज के एपिसोड में हमारी मेहमान हैं आरजे और क्रिएटिव राइटर पूजा. साथमें हैं हमेशा की तरह हिमांशु बाजपेयी. देखिए लॉकडाउन डायरी का ये एपिसोड.