खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा (India-Canada)के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों ने पहले एक-दूसरे के टॉपडिप्लोमैट को निष्कासित करने का फैसला किया. कनाडा ने साथ ही भारत के लोगों के लिएट्रैवल एडवाइजरी तक जारी कर दी. तनाव को बढ़ता देख राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) नेएक जांच के सिलसिले में पहले से तय कनाडा की यात्रा को स्थगित करने का मन बना लियाहै. देखें वीडियो.