दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत ना मिलने पर दो तरह के आरोप लगाए जा रहेहैं. पहला आरोप 157 वकीलों ने लगाया है. उन्होंने CJI डीवाई चंद्रचूड़ को एक चिट्ठीलिखी है, जिसमें केजरीवाल की जमानत पर रोक लगाने वाले जस्टिस सुधीर कुमार जैन परगंभीर आरोप लगाए हैं. दूसरा आरोप सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने NDA के एक सांसदपर लगाया है. ये सांसद कौन है? 157 वकीलों ने जज पर क्या आरोप लगाया? पूरी बात इसवीडियो में देखिए.