सुप्रीम कोर्ट ने स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी खिलाफ दाखिल एक याचिका परसुनवाई करने से मना कर दिया है. कोर्ट में याचिकाकर्ता ने कहा था कि बस्सी ने अपनेशो ‘बस कर बस्सी’ में अदालतों और वकीलों के बारे में मजाक उड़ाया है, बदनाम कियाहै. ये याचिका वकील फ़रहत वारसी ने दाखिल की थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिससंजय किशन कौल ने फ़रहत वारसी से कहा कि आपके पास करने के लिए कोई ढंग का काम नहींहै क्या? देखें वीडियो.