लालू यादव भी साल 1977 में सारण (पूर्व में छपरा) सीट से जीतकर ही पहली बार संसदपहुंचे थे. अब सिंगापुर से लौटी उनकी बेटी रोहिणी ने 2 अप्रैल से जनसंपर्क अभियानके आगाज का एलान किया था. लेकिन अब उन्हें यहां से टिकट क्यों दी जा रही है. जाननेके लिए देखें वीडियो.