Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आए थे. चार घंटे सेज्यादा चले इस पॉडकास्ट में यूजर्स का ध्यान उनकी बातों से ज्यादा चेहरे पर गया.राज शमनी के पॉडकास्ट में गोयल ने अपनी आंख के पास एक सिल्वर कलर का डिवाइस चिपकायाहुआ था. इसका नाम है Temple. गोयल ने इस डिवाइस को क्यों पहना? ये करता क्या है?सब जानिए इस वीडियो में.