अक्षय खन्ना की साल 2025 में दो फिल्में रिलीज हुई थी. ये थी 'छावा' और 'धुरंधर.' 'छावा' ने 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, तो धुरंधर' ने 1200 करोड़ रुपये. इसकामतलब कि पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्मों ने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा काकलेक्शन कर लिया है. अब तक 2 हजार करोड़ रुपये के क्लब में उनके अलावा सिर्फ शाहरुखखान का ही नाम था. देखें वीडियो.