इस वीडियो में जावेद अख्तर ने वो सब बताया है, जो आप जानना चाहते हैं. वो नास्तिक क्यों हैं? उनके पास इतनी शानदार क्लैरिटी ऑफ़ थॉट कैसे है? किताब पढ़ना चाहते हैं. पर समझ नहीं आ रहा, कौनसी पढ़ें? जावेद साहब ने लिस्ट दे दी है. पर इस सब ज्ञान के अलावा मजेदार किस्से भी हैं. ओशो के आश्रम में जब जावेद साहब पहुंचे तो क्या हुआ? उनके घर की जन्माष्टमी कैसी होती थी? चेरी ऑन दी केक है, जावेद साहब की जीनियस के लिए एक टिप्स.