एक्टर कुणाल खेमू की वेब सीरीज़ ‘अभय 2’ मुश्किलों से घिरी है. 14 अगस्त को सीरीज़ आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर चिल्ल-पों मची हुई है. ‘अभय 2’ के एक सीन को लेकर पूरा रायता फैल रहा है. केन घोष के डायरेक्शन में बनी ‘अभय 2’ के मेकर्स और जी 5 को बॉयकॉट करने के लिए कहा जा रहा है. पूरी खबर देखें वीडियो में.