हाशिए पर चल रही एक ऐसी लड़ाई, जिसने आज़ादी के मायनों पर सवाल खड़े कर दिए. आज हम बातकर रहे हैं मुंडा विद्रोह की. बात करेंगे धरती आबा (पिता) बिरसा मुंडा की. जो डेढ़सदी बीत जाने के बाद भी अपने लोगों के लिए भगवान की तरह पूजनीय हैं. बात करेंगेउलगुलान की. देखिए बिरसा मुंडा के विद्रोह की पूरी कहानी.