सोशल मीडिया पर रेलवे टिकटों में छूट को लेकर एक दस्तावेज शेयर किया जा रहा है.इसके आधार पर दो तरह के दावे किए गए हैं. कुछ लोगों ने कहा है कि रेलवे एक नई योजनालेकर आ रहा है, जिसमें अब कुल 53 श्रेणी के यात्रियों को टिकट किराए में छूट दीजाएगी. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि आगामी एक जुलाई से सरकार वृद्ध यात्रियों कोकिराया में छूट देने वाली स्कीम को फिर से शुरु करने जा रही है.