अगस्त का महीना और साल था 2019. नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में आए करीब दो महीनेही हुए थे. जम्मू-कश्मीर को लेकर अचानक गतिविधियां तेज हो गईं. वहां से टूरिस्ट कोवापस बुलाया जाने लगा. सुरक्षाबलों की कई टुकड़ियां तैनात की जाने लगीं. अमरनाथयात्रा रोक दी गई. राज्य के चुनिंदा नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. इसके बाद हुआसबसे बड़ा फैसला. जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया गया.