डॉ.दिलीप वायरलॉजिस्ट हैं. अमेरिका में रहते हैं. चीन में नंवबर के आखिरी दिनों मेंकोरोना के फैलने के बाद लागातार उसे फॉलो कर रहे हैं. कोरोना के फैलने से लेकर भारतकी स्थिति तक पर हमने उनसे पहले भी बातचीत की है. इस वीडियो में वह यूट्यूबर और खुदको डॉक्टर बताने वाले बिस्वरुप राय चौधरी के दावों पर फैक्ट बता रहे हैं. विश्वरुपने अपने कई यूट्यूब वीडियोज़ और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर कोरोना को लेकरविवादित और गलत फैक्ट्स दिए हैं. इस वीडियो में बिस्वरुप के लल्लनटॉप के बातचीत केदौरान दिये गए गलत फैक्ट्स पर डॉ. दिलीप अपनी बात रख रहे हैं.