कांवड़िये, इन दिनों इस शब्द के साथ कुछ और भी शब्द नत्थी हो चले आते हैं. उदाहरणके लिए तोड़फोड, मारपीट और पुलिस. कांवड़ियों से जुड़ी हर खबर में कांवड़ किसी कीगलती से खण्डित हो जाती है इसके बाद कानून व्यस्था को भूल कांवड़ियों के वीडियोंसामने आ जाते हैं. इस बार का वीडियो हरियाणा के फतेहाबाद से सामने आया. इस बारकांवड़ियों के हत्थे स्कूल बस चढ़ गई. कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव किया. कैमरेपर कबूल भी लिया. गनीमत रही कि बच्चों को उतार लिया गया. देखे वीडियो जानें पूरामामला.