Kathmandu Plane Crash : नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक प्लेन टेक ऑफ के वक़्तक्रैश हो गया. ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था. प्लेन में 19 लोग मौजूद थे.इनमें 17 यात्री और दो क्रू मेंबर शामिल थे. हादसे में कुल 18 लोगों की मौत हो गईहै. वहीं, पायलट को अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बारे में और क्या पताचला है, जानने के लिए देखिए वीडियो.