कश्मीर (Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में 26 साल के बैंकर (Banker) विजय कुमार(Vijay Kumar) की हत्या की जिम्मेदारी 'कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स' (Kashmir FreedomFighters) नाम के आतंकी संगठन ने ली है. आतंकी संगठन ने एक बयान जारी कर कहा,'कुलगाम के मोहनपारा में हमारे कैडर ने एक इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन में गैर स्थानीयबैंक मैनेजर विजय कुमार को मार दिया. उसके पास डोमिसाइल स्टेटस था. जो कोई भीकश्मीर की आबादी में बदलाव करना चाहेगा, उसका यही अंजाम होगा. ये उन गैर स्थानीयलोगों के लिए आंख खोलने वाला घटनाक्रम है, जो इस गलतफहमी में जी रहे हैं कि मोदीसरकार उन्हें यहां बसा देगी. ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि उनकी जान चली जाएगी. अभीदेर नहीं हुई है, नहीं तो अगला नंबर तुम्हारा है.' देखें वीडियो.