JNUSU के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल हो गए. कन्हैया कुमार पूरी तरह कांग्रेसी हो गए. वहीं जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि उन्होंने तकनीकी रूप से कांग्रेस जॉइन नहीं की है, बल्कि उसकी विचारधारा को अपनाया है. ये भी कहा कि वे अगला चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के टिकट पर ही. अब इस सबका क्या मतलब है, शायद आने वाले दिनों में पता चले. फिलहाल बात कर लेते हैं कन्हैया कुमार और उन नेताओं की, जो शुरू में वामपंथी विचारधारा से जुड़े रहे, लेकिन बाद में दूसरी पार्टियों का दामन थाम लिया. देखिए वीडियो.