22 साल के तबरेज़ अंसारी को भीड़ ने बिजली के खंभे से बांधकर पीटा. झारखंड केसरायकेला खरसावां ज़िले में भीड़ ने उससे ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाने के लिएमजबूर किया. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. अब उसकी मौत हो गई है.