एक बार फिर से मिडिल ईस्ट में तनाव (Middle East Tension) बढ़ता नज़र आ रहा है. 13जून को इज़रायल (Israel) ने ईरान (Iran) पर एयरस्टाइक की. इसे उसने ‘OperationRising Lion’ का नाम दिया है. इज़रायल ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर अटैककिया है. एयरस्टाइक के बाद ईरान की राजधानी तेहरान के नॉर्थ-ईस्ट में विस्फोटों कीआवाज़ सुनाई दी. अमेरिका ने इज़रायल के हमलों से किनारा किया है. उधर, ईरान ने अपनाएयर स्पेस बंद कर दिया है. सभी एयरपोर्ट्स पर उड़ानें सस्पेंड कर दी गई हैं. हमलेमें ईरान के टॉप मिलिट्री अधिकारियों की मौत की ख़बर है. मामले पर अमेरिका और भारतने क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.