दिल्ली हाई कोर्ट ने साल 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगा मामले में गिरफ्तार कीगईं पूर्व कांग्रेस पार्षद इशरत जहां को जमानत दे दी है. उन्हें 26 फरवरी 2020 कोगिरफ्तार किया गया था और तब से ही वो जेल में थीं. कानूनी खबरों से जुड़ी वेबसाइटलाइव लॉ के मुताबिक दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावतने इशरत को जमानत दी है. उन्होंने पिछले महीने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आदेशसुरक्षित कर लिया था. इसी मामले में इशरत जहां के साथ सह-आरोपी रहे सलीम मलिक औरशरजील इमाम के जमानती आदेश को 22 मार्च और उमर खालिद के जमानती आदेश को 21 मार्च तकके लिए टाल दिया गया है. देखिए वीडियो.