चुनाव आयोग ने पिछले दिनों उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका दिया था. आयोग ने शिवसेना केनाम और निशान पर अधिकार एकनाथ शिंदे गुट को दे दिए थे. यानी आधिकारिक तौर परशिवसेना पर अब शिंदे गुट का कब्जा हो गया है. पार्टी का नाम और निशान मिलने के बादशिंदे गुट अब शिवसेना भवन और शिवसेना की शाखाओं पर अधिकार की बात भी कर रहा है.शिवसेना की स्थापना संस्थापक बाल ठाकरे ने साल 1966 में की थी. पार्टी की स्थापनाके आठ साल बाद, यानी 1974 में बाल ठाकरे ने शिवसेना भवन स्थापित किया था. शिवसेनाके अधिकार शिंदे गुट को मिलने के बाद से शिवसेना भवन पर दावेदारी की बात भी जोरोंपर है. देखिए वीडियो.